चम्पावत, नवम्बर 27 -- लोहाघाट। लोहाघाट के नैतिक करायत का एसजीएफआई नेशनल अंडर 14 फुटबाल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। नैतिक जीआईसी इंद्रपुरी बाराकोट में कक्षा नौ में पढ़ते हैं। प्रधानाचार्य डॉ. कुंदन सिंह बोहरा और कोच नीतेश ढेक ने बताया कि नैतिक एक से 6 दिसंबर तक मध्य प्रदेश में एसजीएफआई नेशनल अंडर 14 फुटबाल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। उनके चयन पर डीएसओ चंदन बिष्ट, स्टेडियम कोच मोहन सिंह राणा, तनुज उप्रेती, त्रिभुवन पांडेय, भुवन पंत, गोपाल सिंह, मनोज करायत, दीपक अधिकारी, बृजेश माहरा, प्रहलाद मेहता, जितेन्द्र साह आदि ने खुशी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...