चम्पावत, अप्रैल 22 -- टनकपुर। राउमावि छीनीगोठ के नौवीं के छात्र नैतिक सिंह भंडारी का चयन राष्ट्रीय विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता में हुआ है। प्रधानाचार्य बेचन यादव ने बताया कि नैतिक 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता की अंडर-14 टीम में खेलेंगे। बताया कि प्रतियोगिता 25 से 29 अप्रैल तक कोहलापुर महाराष्ट्र में आयोजित होगी। छीनीगोठ के व्यायाम शिक्षक रचित वल्दिया, दिगभूषण गोस्वामी, संजय कुमार भारद्वाज, त्रिलोचन जोशी, पवन कुमार, पल्लव जोशी, ओमप्रकाश, उमेश चंद्र भट्ट छात्र के चयन पर खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...