प्रयागराज, मई 30 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) का मूल्यांकन गुरुवार को पूरा हो गया। तीन दिनी दौरा पूरा करके देर रात नैक पीयर टीम ने अपनी रिपोर्ट एक लिफाफे में बंद कर दी। लिफाफा नैक के दिल्ली स्थित कार्यालय में खोला जाएगा और इसके साथ ही इविवि की नई नैक ग्रेड तय होगी। वर्ष 2019 में विश्वविद्यालय को बी प्लस ग्रेड मिली थी। नैक टीम ने तीन दिवसीय दौरे में इविवि के विज्ञान संकाय व कला संकाय के कई विभागों का दौरा किया। गांधी विचार एवं शांति अध्ययन संस्थान, एनसीसी, एनएसएस कार्यालय का भी नैक टीम के सदस्यों ने दौरा किया। टीम के सदस्यों ने मंगलवार को कला संकाय स्थित प्राचीन इतिहास विभाग का दौरा किया, जहां उन्होंने विभाग का म्यूजियम, लेक्चर हॉल व लाइब्रेरी देखी। साथ ही बायोकेमेस्ट्री विभ...