बरेली, दिसम्बर 10 -- बरेली। महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय में मंगलवार को नैक मान्यता की नई प्रक्रिया पर एक दिवसीय संगोष्ठी हुई। विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. सुधीर कुमार ने नैक द्वारा 2025 में किए गए महत्वपूर्ण बदलावों पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब से उच्च शिक्षा संस्थानों का मूल्यांकन एआई और डिजिटल तकनीक के माध्यम से भी किया जाएगा। इसके तहत संस्थानों को स्व-मूल्यांकन रिपोर्ट, सभी दस्तावेजों का डिजिटलीकरण, छात्र-केंद्रित शिक्षण, शोध-नवाचार, अवसंरचना, छात्र समर्थन, प्लेसमेंट रिकॉर्ड एवं सुशासन से संबंधित सूचनाओं को व्यवस्थित रूप से प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।कार्यक्रम में प्राचार्य डा. सौरभ अग्रवाल, नैक कोऑर्डिनेटर डा. सुमित अग्रवाल, आईक्यूएसी टीम और सभी विभागों के शिक्षक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...