मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर। नैक की तैयारी को लेकर बीआरएबीयू में कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। कुलपति ने कहा कि नैक की तैयारी जोर शोर से की जानी है। नैक के लिए सभी मूल्यांकन ऑनलाइन होगा। इसलिए विवि वेबसाइट को अपडेट किया जायेगा। वेबसाइट पर सभी जानकारियां डाली जाएंगी। विवि के सभी पीजी विभागों की जानकारियां भी वेबसाइट पर रहेंगी। वेबसाइट पर कैंटीन के मेन्यू से लेकर पीजी विभागों के जर्नल तक डाले जाएंगे। शिकायत निवारण की जानकारियां भी वेबसाइट पर रहेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...