दरभंगा, अगस्त 20 -- दरभंगा। मिल्लत कॉलेज में मंगलवार को आइक्यूएसी के तत्वावधान में इसके क्रियाकलापों तथा उसमें कॉलेज के सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. मो. इफ्तेखार अहमद ने कॉलेज में यूजीसी के दिशा-निर्देश के अनुसार विभिन्न सेलों के पुनर्गठन तथा उसके क्रियाकलापों की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रो. अहमद ने सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों से अगले नैक मूल्यांकन की तैयारी के लिए पूरी निष्ठा, लगन एवं तत्परता के साथ कार्य करने की अपील की। नैक कोऑर्डिनेटर सह बॉटनी विभागाध्यक्ष डॉ. मुस्तफा कमाल अंसारी ने नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत नैक में आए बदलाव की चर्चा करते हुए कहा कि हमें अगले नैक मूल्यांकन में बेहतरी के लिए और अधिक सक्रियता दिखानी ...