लखनऊ, अगस्त 1 -- केजीएमयू में गुरुवार को नैक मूल्यांकन की टीम आ गई। दो सदस्यीय टीम ने करीब आधा दर्जन विभागों का निरीक्षण किया। जबकि पांच सदस्य ऑनलाइन जुड़े थे। निरीक्षण के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई। सुबह करीब 10 बजे टीम केजीएमयू पहुंची। सबसे पहले टीम जनरल सर्जरी विभाग पहुंची। यहां ओटी से लेकर लेक्चर हॉल तक देखा। वार्डों का हाल देखा। डॉक्टर व कर्मचारियों से बातचीत की। उसके बाद टीम रेस्पीरेटरी मेडिसिन विभाग पहुंची। फिर एनॉटमी, पैथोलॉजी व माइक्रोबायोलॉजी विभाग गई। प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि माइक्रोबायोलॉजी विभाग में लैब देखा। जांच की संख्या पूछी। कौन-कौन सी जांचे हो रही है। नैक टीम पूरी तरह संतुष्ट नजर आई। निरीक्षण दो जुलाई तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...