पलामू, अगस्त 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। आपसू जिला कार्यालय आबादगंज में रविवार को आपसू की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजीव रंजन व संचालन कुणाल किशोर ने किया। मौके पर पर्यवेक्षक के रूप में राहुल कुमार दुबे मौजूद थे। बैठक में आपसू की जेएस कॉलेज ईकाई का पुनर्गठन किया गया और सभी पदाधिकारियों को बैज लगा कर सम्मानित किया गया। मौके पर राहुल दुबे ने कहा इस बार आपसू का नेतृत्व वैसे हाथों में है जो नेतृत्व के साथ साथ पढ़ाई में भी पलामू टॉपर (12वीं) में टॉपर रहे हैं। नव मनोनीति पदाधिकारियों पर दायित्व है की कॉलेज में कक्षाएं संचालित हो, शैक्षणिक मौहोल बने इसके लिए साकारात्मक प्रयास करें। नव मनोनीत कमेटी में संयोजक राजनेहा चौबे, अध्यक्ष सानिया अग्रवाल, उपाध्यक्ष रौशन कुमार, चंदन कुमार, विकास कुमार, चांदनी कुमारी, सचिव प्रिया प्रजापति, एसटी प...