प्रयागराज, मई 3 -- प्रयागराज, संवाददाता। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा), अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा), इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर मांग की कि लखनऊ विवि की सहायक आचार्य डॉ. मद्री काकोटी के खिलाफ जारी किए गए कारण बताओ नोटिस और लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पर दर्ज की गई झूठी एफआईआर को रद्द किया जाए। सोनू यादव ने कहा कि पहलगाम में हमला सरकार की सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक थी। इस अवसर पर सुनील मौर्य, शशांक अनिरुद्ध, विवेक सुल्तानवी, शिवरतन, विश्वेंद्र आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...