जहानाबाद, नवम्बर 15 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। शांतिकुंज पब्लिक स्कूल एवं शांतिकुंज किड्स स्कूल में बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य, सभी शिक्षक गण एवं विद्यार्थियों द्वारा उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया। विद्यालय प्राचार्य सुषमा सिंह ने कहा हमारे देश में 14 नवंबर को हर वर्ष बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है । इसी दिन हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस भी है। नेहरू जी को बच्चों से अत्यधिक लगाव था ,इसीलिए उनके जन्म दिवस को ही बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। नेहरू जी कहते थे कि बच्चे इस देश के कर्णधार है उनके संपूर्ण विकास के लिए अच्छा वातावरण एवं शिक्षा की व्यवस्था की जाए। उक्त अवसर पर विद्यालय के सभी शाखाओं में फूड स्टॉल भी लगाया गया ,जिसमें वर्ग पांचवी से दशम तक के छात्राओं ने बढ़ ...