रामपुर, मई 29 -- नेहरू क्रिकेट क्लब की टीम ने रॉयल नबाब की टीम को हराकर चार रनों से मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है। मंसब अली स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले जा रहे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में नेहरू क्लब के कप्तान मोहम्मद राजी ने टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया नेहरू क्रिकेट क्लब ने निर्धारित सोलह ओवर में सात खिलाड़ी के आउट होने पर एक सौ चौबीस रन बनाए। वही 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल नवाब क्लब की टीम ने 16 ओवर में छह खिलाड़ी के आउट होने के बाद 120 रन ही बना सकी। नेहरू क्लब की टीम ने रॉयल नबाब क्लब की टीम को हराकर चार रन से मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है। कॉमेंटेटर मोहम्मद सईद सागर, मोहम्मद इरफान, जहीर जिया, अब्दुल रजाक स्कोरर सरफराज आलम, ऑनलाइन स्कॉरर असहद गुड्डू ,अंपायर फिरासत अन्ना रहें।

ह...