नई दिल्ली, अगस्त 18 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े धनशोधन मामले में सोमवार को फाइलों की जांच की। विशेष जज विशाल गोगने की अदालत ने मामले को पहले से तय तारीख 19 अगस्त को ही सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है। अदालत ने स्पष्ट किया कि मामले पर आगे की कार्यवाही निर्धारित तारीख को ही होगी। मामले में सात अगस्त को कोर्ट ने फाइलों की जांच के लिए 18 व 19 अगस्त का दिन तय किया था। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से कांग्रेस नेता सोनिया गांधी व राहुल गांधी व अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था। इस आरोपपत्र पर कोर्ट की ओर से संज्ञान लेना फिलहाल बाकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...