बिजनौर, अगस्त 13 -- राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित चौराहे पर बाइक चालक की लापरवाही से तीन वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में तीनो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। काशीपुर (उत्तराखंड) के मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी मधुबन नगर निवासी नीरज कुमार अपनी पत्नी रेनू रानी के साथ मंगलवार की अपराह्न कार से देहरादून से काशीपुर जा रहे थे। बादीगढ़ चौराहे पर सुआवाला की ओर से तेज रफ्तार बाइक से आ रहे पंकज तोमर पुत्र सूरज सिंह निवासी मौहल्ला सुभाषनगर (काशीपुर) ने कार में टक्कर मार दी। कार व बाइक की टक्कर लगने से कार अनियंत्रित हो गई और कल्लूवाला मार्ग की ओर से आ रही 108 एंबुलेंस से जा टकराई। तीन वाहनों की भिड़ंत से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में कार सवार दंपति नीरज कुमार व रेनू रानी सहित बाइक चालक पंकज तोमर भी घायल हो गए। उपनिरीक्षक सोनू ...