मेरठ, अक्टूबर 6 -- मोदीपुरम। रविवार को वीकेंड के बाद नेशनल हाईवे पर वाहनों की संख्या बढ़ने से देर रात तक भयंकर जाम लगा रहा। पिछले दो रविवार से जहां नेशनल हाईवे पर शांति का माहौल रहा। वहीं अक्टूबर के पहले रविवार में ही जाम से हालात बेकाबू कर दिए। देर शाम तक स्थिति यह रही कि वाहनों को आसपास के रास्तों से होकर गुजरना पड़ा। सिवाया टोल प्लाजा से लेकर पल्लवपुरम तक और कंकरखेड़ा फ्लाईओवर से लेकर डाबका कट और खड़ौली तक वाहनों को विभिन्न जगहों पर जाम से जूझना पड़ा। ट्रैफिक पुलिस ने बामुश्किल ट्रैफिक को सुचारु किया। सिवाया टोल प्लाजा के सुरक्षा अधिकारी मनिंदर विहान भराला ने बताया कि रविवार को 60 हजार से अधिक वाहन टोल प्लाजा से होकर गुजरे। पिछले दो रविवार से यह आंकड़ा 50 और 55 हजार के बीच रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...