श्रावस्ती, जुलाई 6 -- इकौना। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम टंडवा महंत के पास नेशनल हाईवे 730 पर रविवार सुबह एक युवक बेहोश पड़ा था। लोगों की ओर से घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हाइवे से अलग किया। साथ ही युवक की पहचान शुरू की। युवक के जेब से मिले आधार कार्ड के जरिए युवक की पहचान इकौना थाना क्षेत्र के कैलाशपुर निवासी अनिल कुमार पुत्र मोतीलाल के रूप में हुई। पुलिस की ओर से युवक को एम्बुलेंस से सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। साथ ही परिजनों को सूचित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...