मेरठ, अगस्त 10 -- मोदीपुरम। थाना पल्लवपुरम क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर एसडीएस हॉस्पिटल के सामने बाइक और कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गए। मुजफ्फरनगर निवासी सुशील पत्नी रेखा के साथ स्कूटी से अपनी ससुराल मेरठ आ रहा था। जब वह नेशनल हाईवे पर मोदीपुरम स्थित एसडीएस हॉस्पिटल के सामने पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रही कार से टक्कर हो गई। टक्कर लगने से युवक व उसकी पत्नी सड़क पर जा गिरे और घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद आरोपी कार को लेकर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को नजदीकी एसडीएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...