पीलीभीत, जून 29 -- जहानाबाद। पीलीभीत-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर गेहूं का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक का चालक और हेल्पर मामूली रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची जहानाबाद पुलिस ने घायलों को जहानाबाद सीएचसी में भिजवाया। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की भी स्थिति बनी। जिसको पुलिस ने खुलवाकर वाहनों का संचालन सुचारू कराया। जनपद बहराइच के नानपारा से गेहूं से भरा एक ट्रक उत्तराखंड के किच्छा की ओर जा रहा था। कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र में ललौरीखेड़ा पुलिस चौकी के समीप नए बने फ्लाइओवर पर रविवार सुबह ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया। जिससे ट्रक सड़क पर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक बरकत और परिचालक शफीउल्लाह निवासी कस्बा नानपारा जिला बहराइच घायल हो गए। हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर जहानाबाद पुलिस ...