बागपत, अगस्त 7 -- दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर डुंडाहेड़ा पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को एक दर्दनाक घटना में डीटीसी बस चालक मुकेश रमाला की मौत हो गई। रमाला का रहने वाला मुकेश दिल्ली में डीटीसी की बस चलाते थे। बताया गया कि उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें एक गाड़ी से गांव ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की खबर से गांव में शोक हो गा। परिजन मौके पर पहुंचकर शव को अपने साथ ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...