पीलीभीत, जनवरी 6 -- जहानाबाद। पीलीभीत-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर जहानाबाद क्षेत्र के अप्सरा नदी के पुल के समीप गन्ने से लदे ट्रक के खराब हो जाने के कारण सोमवार को हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को हटवा कर जाम खुलवाया। इस दौरान राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग बसों और आटो में सवार थे वे अपना वाहन छोड़ कर पैदल आगे सवारी के लिए निकले। करीब ढाई घंटे बाद जाम खुल सका। सोमवार दोपहर एक बजे थाना जहानाबाद क्षेत्र में हाईवे पर स्थित अप्सरा नदी के पुल के समीप गन्ने से लदा ओवरलोड ट्रक अचानक पुल पर खराब हो गया। थोड़ी ही देर में हाईवे पर दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई। चूंकि ट्रक पुल पर खड़ा हुआ था। इसीलिए एक तरफ से ही ट्रैफिक निकल पा रहा था। हाईवे पर जाम लगने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड...