मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- सोमवार की शाम को नेशनल हाईवे पर गंगनहर के समीप सडक बीच में खड़े आवारा पशु को बचाने के प्रयास मे चालक के बिगड़े संतुलन से कार अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में कार में सवार महिला समेत चार लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद हाईवें पर यातायात काफी देर तक धीमी गति से निकाला गया। दौराला निवासी राजबीर सिंह पुत्र बिशम्बर सोमवार को अपनी पत्नी बिमला,साले अजय कुमार ओर भतीजे राहुल के साथ अपनी वैगनार कार से सहारनपुर निवासी रिश्तेदार के सगाई के कार्यक्रम में गया था। शाम को घर वापस लौटते समय नेशनल हाईवे पर गंगनहर के समीप पहुंचे तो सड़क के बीच में खड़े आवारा पशु को बचाने के प्रयास में कार चला रहे अजय का संतुलन बिगड़ गया,जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकरा कर प...