प्रयागराज, अप्रैल 14 -- प्रयागराज। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नेशनल हाईवे पर जिस तरह से जगह-जगह पर पौधे रोपे जाते हैं और लाइटिंग की व्यवस्था होती है। ठीक उसी तर्ज पर लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय मार्ग खंड भी अभिनव प्रयोग करने जा रहा है। इसके लिए विभाग ने जसरा बाईपास को संवारने की योजना बनाई है। इस फोर लेन बाईपास की दूसरी लेन बनकर तैयार किए जाने से पहले ट्री गार्ड में पौधे रोपे जाएंगे, हाईमास्ट व लाइटिंग की भी व्यवस्था भी की जाएगी। महाकुम्भ से पहले 5.1 किमी के बाईपास की एक लेन तैयार कराकर आवागमन शुरू कराया गया था। मेला अवधि में दूसरी लेन का निर्माण कार्य ठप था। दूसरी लेन का निर्माण कार्य तीन मार्च से किया जा रहा है। इसके 20 फीसदी बचे कार्यों के अंतर्गत एक बड़े व एक छोटे पुल पर पीयर कैप रखने का कार्य इस महीने के आखिरी तक पूरा करन...