हापुड़, अक्टूबर 14 -- गढ़मुक्तेश्वर। राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-9) पर ब्रजघाट से टोल प्लाजा के बीच का इलाका विकास के लिहाज से सुनहरा माना जाता है, लेकिन यहां का गहरा मिट्टी भराव की समस्या निवेश के रास्ते में बड़ी दीवार बन गई है। कई कारोबारी और बिल्डर इस क्षेत्र में निवेश करने की तैयारी में हैं, परंतु हाईवे के दोनों ओर करीब 20 फीट गहरी खाई उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। स्थानीय व्यवसायियों के अनुसार, एक स्थान को समतल करने में करीब एक करोड़ रुपये तक का खर्च आता है, क्योंकि मिट्टी भराई के लिए प्रशासन से अनुमति लेना आसान नहीं है। हाईवे निर्माण के दौरान हटाई गई मिट्टी और जलभराव से भूमि का स्तर इतना नीचे चला गया है कि अब यहां कोई भी औद्योगिक या व्यावसायिक प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले भारी भरकम मिट्टी भराव और सघनीकरण कार्य कराना पड़ता है। निवे...