वाराणसी, सितम्बर 19 -- वाराणसी। नेशनल हाइवे किनारे खड़े ट्रकों की वजह से लग रहे जाम और दुर्घटनाएं रोकने के लिए शुक्रवार को परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस और एनएचएआई ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान एआरटीओ (प्रवर्तन) सुधांशु रंजन और यात्रीकर अधिकारी अखिलेश पांडेय ने एनएच-19 पर डाफी टोल प्लाजा से मोहनसराय तक सड़क किनारे खड़े 40 ट्रकों का चालान किया। अभियान में ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुनील सान्याल और एनएचएआई के कृष्णदेव भी शामिल रहे। एआरटीओ ने बताया कि इस अभियान का मकसद सड़कों पर जाम की समस्या को नियंत्रित करना तथा सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...