आगरा, नवम्बर 7 -- जम्मू में होने वाली नेशनल स्कूली ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खेलने वाली उत्तर प्रदेश की 12 सदस्यीय टीम शुक्रवार को रवाना हो गई। आगरा के इंटरनेशनल ताइक्वांडो मास्टर व टीम मैनेजर पंकज शर्मा के नेतृत्व में खेलने गई टीम में आगरा के 3 खिलाड़ी धीरेंद्र जोशी, अक्षय विश्वकर्मा एवं हर्षित बघेल भी शामिल हैं। इसके अलावा टीम में प्रयागराज के मोहित सोनकर, सत्येन्द्र सिंह, अनूप यादव, वाराणसी के पवन साहनी, ब्रजेश कुमार पाल, मेरठ के रक्षित जैन, कानपुर के प्रबल प्रताप सिंह शामिल हैं। टीम का कोच वाराणसी के आशुतोष जायसवाल को बनाया गया है। प्रतियोगिता स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...