गिरडीह, जून 16 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया (एएसआई) की गिरिडीह इकाई ने रविवार देर संध्या खंडोली में समारोह कर सर्जन डॉक्टरों को सम्मानित किया। सम्मान पानेवाले जिले के वैसे सर्जन डॉक्टर हैं, जिन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर काम किया है। इनमें डॉ. मोहम्मद आजाद, डॉ. एसके डोकानिया और डॉ. एसबी चौधरी है। इन तीनों सर्जन डॉक्टरों को एएसआई ने सम्मानित किया। गिरिडीह वींग के अध्यक्ष डॉ. उत्तम जालान ने कहा कि नेशनल सर्जन डे पर तीन सर्जन डॉक्टर को सम्मानित किया गया है। एएसआई ने बीते 08 से 15 जून तक पूरे भारत में सर्जन वीक मनाया। इस दौरान रक्तदान शिविर, नि:शुल्क सर्जरी कैंप, मेडिकल कैंप, वृक्षारोपण तक कार्य किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...