बेगुसराय, दिसम्बर 23 -- बेगूसराय। नगर निगम क्षेत्र के कैथमा गांव वार्ड-19 निवासी हरदेव प्रसाद यादव के पुत्र विनय कुमार ने 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेकर 591.7 का स्कोर हासिल किया। साथ ही, नेशनल शूटर का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले भी वे स्टेट लेवल प्रतियोगिताओं में पिस्टल और राइफल दोनों इवेंट में पदक जीत चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर खेलप्रेमियों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...