रामपुर, मई 23 -- माध्यमिक शिक्षा विभाग के निर्देश में जिला विद्यालय निरिक्षक मुन्ने अली के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय नेशनल योग ओलम्पियाड का आयोजन राजकीय जुल्फीकार बालक इंटर कॉलेज में रचना चतुर्वेदी संयोजक प्रधानाचार्या राजकीय जुल्फीकार इंटर कॉलेज एवं सलीम युसूफ जैदी क्रीड़ा सचिव की और दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। रचना चतुर्वेदी नें छात्र छात्राओं को योग के महत्त्व और उत्तर प्रदेश सरकार के योग को विद्यालय के माध्यम से छात्र छात्राओं के सर्वागिण विकास के प्रयासों को बताया। समर कैंप में नियमित योग कराया जा रहा हैं। जिसमें बालक वर्ग में श्री हरी इंटर कालेज,राजकीय जुल्फीकार बालक इंटर कॉलेज, राजकीय रजा इंटर कॉलेज,कन्या इंटर कालेज खारीकुआ के छात्र-छात्राओं नें हिस्सा लिया। बालक वर्ग में राजकीय जुल्फेकार बालक इंटर कालेज के अब्बास प्रथम स्थान और वि...