कानपुर, अप्रैल 30 -- कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की केडीएमए क्रिकेट लीग में बुधवार को पहले मैच में नेशनल यूथ ने बीसीए को 136 रन से हराया। दूसरे मैच में सुपीरियर स्प्रिट ने साउथ जिमखाना को 86 रन से पराजित। तीसरे मैच में काउंटी क्लब ने गीतांजलि क्लब को 314 रन से हराया। चौथे मैच में रोलैंड क्लब ने वाईएमसीसी को नौ विकेट से हराया। पांचवें मैच में पीएसी ने विनर्स क्लब को 40 रन से पराजित किया। राष्ट्रीय मैदान पर खेले गए मैच में नेशनल यूथ ने 38 ओवर में नौ विकेट पर 242 रन बनाए। टीम की ओर से राधेश्याम गुप्ता ने 50 रन बनाए। गेंदबाजी में मनीष गौड़ ने तीन, अभय व शिवांश ने दो-दो खिलाड़ी को आउट किया। जवाब में बीसीए की पूरी टीम 25.1 ओवर में 106 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से बृजेश कुमार ने सर्वाधिक 63 रन बनाए। कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए मैच मे...