हल्द्वानी, अगस्त 4 -- हल्द्वानी। निर्मला कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, काठगोदाम की कक्षा दसवीं की छात्रा आराध्या बिष्ट ने सोमवार को रुद्रपुर में आयोजित बैडमिंटन अंडर-17 के डबल्स में रनर अप और मिक्स डबल्स में विनर बनकर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया। आराध्या का चयन भुवनेश्वर ओडिशा में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए हुआ है। आराध्या इससे पहले अल्मोड़ा में आयोजित अंडर-19 सीनियर डबल स्टेट चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल कर चुकी हैं। आराध्या की उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या व अध्यापक वर्ग ने बधाइयां दीं और उज्ज्वल भविष्य शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...