लातेहार, जनवरी 25 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। नेशनल टूरिज्म डे एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पर्यटन स्थल नेतरहाट में भव्य नेतरहाट हिल्स मैराथन का सफल आयोजन किया गया। इस मैराथन में लगभग 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों के साथ-साथ स्थानीय प्रतिभागियों की भी भागीदारी रही। इस मैराथन का आयोजन रियल स्पोर्ट्स इंडिया, कोलकाता ने किया। जिसमें पर्यटन विभाग, झारखंड की सक्रिय भूमिका रही। आयोजन का मुख्य उद्देश्य नेतरहाट क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देना, लोगों को स्वास्थ्य एवं फिटनेस के प्रति जागरूक करना तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना था। मैराथन की शुरुआत प्रसिद्ध कोयल व्यू पॉइंट से हुई। प्रतिभागी प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर मार्ग से होते हुए सन पॉइंट तक पहुंचे तथा पुनः कोयल व्यू पॉइंट पर आकर दौड़ ...