आगरा, जून 5 -- नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को वृक्षारोपण किया। अध्यक्ष संजय गोयल ने कहा अगले महीने तक अभियान चलता रहेगा। जहां पौधे लगाए जाएंगे, उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी दी जाएगी। गोपाल खंडेलवाल ने बताया कि बीते साल इसी पार्क में जो पौधे लगाए गए थे, वे अच्छे ढंग से विकसित हो रहे हैं। इसी से प्रेरित होकर और भी पौधे लगाए गए हैं। बीते साल हरिशंकरी का पौधा लगाया गया था, जो तेजी से विकसित हो रहा है। इसमें पीपल, बरगद और पाकड़ के पौधे एक साथ लगाए जाते हैं और बड़े होकर ये एक दूसरे में मिल जाते हैं, जो बड़े पेड़ में बदल कर उस जगह छाया देते हैं। अनिल गोयल ने अर्जुन, कदम, जामुन, इकोमा, शहजन और अमरूद के पौधे उपलब्ध कराए। पौधारोपण के दौरान राजीव गुप्ता, मनीष अग्रवाल, राजीव सक्सेना, महेश वार्ष्णेय,...