पलामू, अक्टूबर 8 -- मेदिनीनगर। संत मरियम स्कूल के दो प्रतिभाशाली विद्यार्थी अतुल सिंह और पुष्कर कुमार का दिल्ली के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, नॉर्थ कैंपस में आयोजित 9वीं नेशनल गतका चौम्पियनशिप के लिए चयन किया गया है। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित यह प्रतियोगिता 10, 11 और 12 अक्तूबर 2025 को आयोजित होगी। प्रतियोगिता में सब-जूनियर एवं जूनियर वर्ग (बालक एवं बालिका) श्रेणियों में मुकाबले होंगे। संत मरियम स्कूल के प्राचार्य कुमार आदर्श ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थी लगातार खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। स्कूल के शारीरिक प्रशिक्षक सुमित बर्मन भी दिल्ली गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...