लखीमपुरखीरी, जून 15 -- शनिवार को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरधान का राज्य स्तरीय टीम ने औचक निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरधान अधीक्षक डॉ अमित बाजपेई ने बताया कि डा सूर्ययाश ओझा, महाप्रबंधक चाइल्ड हेल्थ आदि सदस्यों की टीम द्वारा सीएचसी फरधान का परिसर, बीएमडब्ल्यू, लेबर रूम आदि कक्षों का मूल्यांकन किया। साथ ही फरधान सीएचसी क्षेत्र के ग्राम पंचायत उदयपुर महेवा मे स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का भी निरीक्षण किया। वही आयुष्मान आरोग्य केंद्र का भी जायजा लिया। मरीजों को मिलने वाली विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं की जांच की। इस दौरान सीएचसी फरधान में उपलब्ध सभी स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों की मरीजों के साथ होने वाले व्यवहारों की भी जानकारी ली गयी। इसी को आधार बनाक...