मिर्जापुर, दिसम्बर 14 -- मिर्जापुर,संवाददाता। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया,माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से मध्यप्रदेश के इंदौर में सोमवार से आयोजित होने वाले 69वीं माध्यमिक विद्यालीय राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता के अंडर-14 बालिका वर्ग में नगर के घंटाघर स्थित माता प्रसाद माताभीख इंटरमीडिएट कालेज के कक्षा 9 छात्रा आंचल अपने विरोधियों को पंच मार कर चित करेगी। जिले के कोन ब्लाक के मलाधरपुर के सफाई कर्मचारी अशोक कुमार की बिटिया अपनी पढ़ाई में होशियार होने के साथ शौकिया तौर पर कराते में भी हाथ आजमाती रहीं हैं। पिछले दिनों राज्यस्तरीय प्रितयोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 37 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था। इसी आधार पर सेलेक्टरों ने आंचल का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया था। प्रशिक्षण अरुण कुमार विश्वकर्मा के अनुसार...