वाराणसी, जून 10 -- वाराणसी। एक्सट्रीम मार्शल आर्ट अकादमी के दो होनहार खिलाड़ी 11 से 14 जून को देहरादून में आयोजित केआईओ नेशनल कराटे चैंपियनशिप में भाग लेंगे। प्रतियोगिता के लिए कैडेट वर्ग में अलख यादव और सब जूनियर वर्ग में आदित्य चौधरी का चयन हुआ है। दोनों खिलाड़ी राज्यस्तरीय चयन प्रक्रिया में सफलता प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहे हैं। कोच सेंसई मिथुन कन्नौजिया के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...