देवरिया, जून 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। संजीवा सिंह तीरंदाजी संस्थान और एसबीआईएफएस एकेडमी के तीरंदाजों ने नेशनल ओपन चैंपियनशिप में 8 स्वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्य के साथ कुल 14 पदक जीतकर दबदबा बनाया। यह खिलाड़ी जिले के कन्हौली में आयोजित संस्थान में छ: महीने के प्रशिक्षण में यह कमाल किया है। तीसरी आरके ओपन तीरंदाजी चैंपियनशिप 20-27 जून तक हरिद्वार में आयोजित हुई। चैंपियनशिप के अंतिम दिन 27 जून को एसएसएआईटी-एसबीआईएफ के शीर्ष तीरंदाजों ने तीन स्वर्ण, दो रजत पदक जीते। इसमें सीनियर रिकर्व महिला भावना ने स्वर्ण पदक जीता। एलिमिनेशन राउंड में स्कोर 288 रैंक पाकर प्रथम रहीं। ओलंपिक राउंड में भावना ने पश्चिम बंगाल पुलिस की सुमानो को 6-0 से हराया। वहीं फाइनल में यूपी की श्वेता को 6-0 से हराया। अंडर 15 महिला वर्ग में वाणी ने ओलंपिक राउंड में हरियाणा ...