रांची, सितम्बर 26 -- रांची, वरीय संवाददाता। 64वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आगाज शनिवार को बिरसा मुंडा स्टेडियम, मोरहाबादी में होगा। इसमें देशभर के 700 से अधिक एथलीट चार दिवसीय मुकाबले में अपनी ताकत आजमाएंगे। पहले दिन पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में 40 से अधिक धावक उतरेंगे। प्रमुख नामों में तमिलनाडु के रगुल कुमार, सेना के पूर्व राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी मणिकांता होबलिधर और रेलवे के स्टार धावक अमलान बोर्गोहेन शामिल हैं। इस इवेंट का प्रारंभिक राउंड होगा। इस बार स्प्रिंट इवेंट्स, खास तौर पर पुरुषों और महिलाओं की 100 मीटर दौड़, महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि यहां से 2026 एशियन गेम्स के लिए भारत की 4x100 मीटर रिले टीम के संभावित खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। रिले टीम के लिए होगा चयन मुख्य राष्ट्रीय एथलेटिक्स कोच राधाकृष्णन नायर ने जानकारी दी कि 100...