कोटद्वार, नवम्बर 30 -- भारतीय दलित साहित्य अकादमी दिल्ली की ओर से पूर्वी झंडीचौड़ स्थित दिव्यांग विद्यालय के संस्थापक डा. कमलेश कुमार को डा. अंबेडकर विशिष्ट सेवा नेशनल अवार्ड के लिए चयन करने पर भारती देवी एजुकेशन फाउंडेशन ने खुशी व्यक्त की है। कहा कि डा. कमलेश समाज सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। रविवार को फाउंडेशन के सदस्यों की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि डा. कमलेश कुमार पूर्वी झंडीचौड़ स्थित दिव्यांग विद्यालय के संस्थापक हैं। वह सदैव दिव्यांगों की सेवा में तत्पर रहते हैं। उनके इन्हीं कार्यों को देखते हुए भारतीय दलित साहित्य अकादमी दिल्ली की ओर से उन्हें डा. अंबेडकर विशेष्ट सेवा नेशनल अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। कहा कि यह सम्मान उन्हें दिल्ली में 12 दिसंबर को आयोजित होने वाले समारोह में प्रदान किया जायेगा। बैठक में डा. सुर...