कौशाम्बी, नवम्बर 14 -- एयरपोर्ट थाने के असरावे कलां स्थित नेशन्स प्राइड स्कूल एंड कॉलेज में शुक्रवार को आयोजित बाल मेले में बच्चों ने जमकर मस्ती की। आकर्षक स्टॉलों, स्वादिष्ट व्यंजनों और रोमांचक झूलों ने मेले को उत्साह और उल्लास से भर दिया। मेले का शुभारंभ एयरपोर्ट थाना के स्टेशन ऑफिसर विनय कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान विद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल दिखाई दिया। आरजू वनवानी और कुंबरखा बिजलानी ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। बाल दिवस के अवसर पर मेले में लगे विविध स्टॉल बच्चों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ-साथ जम्पिंग झूला, कॉटन कैंडी, पॉप कॉर्न, जूक बॉक्स और सेल्फी पायर ने बच्चों व अभिभावकों को खूब लुभाया। छोटे बच्चों ने जंपिंग झूले पर खूब मस्ती की, वहीं बड़े बच्चों ने विभिन्न खेल व प्रतिय...