बस्ती, नवम्बर 26 -- बस्ती। लालगंज थानाक्षेत्र के नेवारी ग्राम पंचायत स्थित दलसिंहा गांव में सड़क किनारे बने रिहायशी छप्पर में आग लग गई। इस छप्पर में रह रहे रामजी पुत्र भगवान दास एवं उनके भाई अंगद रहते थे। छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे घर में मौजूद सारा सामान जल गया। जले सामानों में बिस्तर, तख्त, चारपाई, नकदी, अनाज सहित अन्य सामान था। यह आग जिस समय छप्पर में लगी, उस समय परिवार के लोग घर से बाहर कुछ काम कर रहे थे। अचानक आग की लपटें देखकर परिजन शोर मचाने लगे। आवाज सुनकर राहगीर और ग्रामीणों ने प्रयास कर आग पर काबू किया। लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह सहित महादेवा चौकी प्रभारी देवव्रत शर्मा पहुंचे। आग की सूचना राजस्व विभाग को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...