नैनीताल, अगस्त 10 -- नैनीताल, संवाददाता। 5यूके नेवल एनसीसी यूनिट, नैनीताल का मेनू कैंप सातवें दिन पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ संपन्न हुआ। इस बीच कैडेट्स ने 30 किमी नौकायन किया, जिससे अब तक कैंप के दौरान कुल 214 किमी नौकायन पूरी हो चुकी है। सुबह के सत्र में कैडेट्स ने सेलिंग अभ्यास किया, जिसमें नौका संचालन, हवा का सही उपयोग, दिशा निर्धारण और पानी में संतुलन बनाए रखने की तकनीक सीखी। इसके बाद घोड़ाखाल स्थित ऑब्स्टेकल ग्राउंड पर बाधा प्रशिक्षण दिया गया, जहां विभिन्न बाधाओं को पार करने की रणनीतियां और तकनीकें सिखाई गईं। दोपहर में द नैनीताल माउंटेनियरिंग क्लब के विशेषज्ञों ने कैडेट्स को एडवेंचर गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया। इसमें पर्वतारोहण की तकनीक, सुरक्षा उपाय और आपातकालीन परिस्थितियों में बचाव के तरीके शामिल थे। कमान अधिकारी कैप्टन मृदुल ...