ललितपुर, जनवरी 5 -- 'बिजली बिल राहत योजना 2025' अपने पहले चरण में जनपद के भीतर कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सकी। नेवरपेड बकाएदारों में से सिर्फ सात फीसदी ने ही अपना बकाया अदा किया। हालांकि लॉग अनपेड के दायरे में आने वाले उपभोक्ताओं में से चौबीस प्रतिशत ने बकाएदारी जमा करके दूसरे चरण में विभागीय अफसरों की उम्मीदों को बरकरार रखा है। जनपद में विद्युत उपभोक्ताओं की कुल संख्या एक लाख 65 हजार के आस पास है। इनमें 34 हजार 697 नेवरपेड उपभोक्ता हैं, जिन्होंने संयोजन लेने के बाद से अभी तक एक भी बिल जमा नहीं किया। इन पर 64 करोड़ 85 लाख रुपये बकाया था। वहीं विभागीय आंकड़ों के मुताबिक जनपद में लॉग अनपेड उपभोक्ताओं की संख्या 46 हजार 792 है। इन पर 67 करोड़ 34 लाख रुपये बकाया चल रहा था। इस तरह देखा जाए तो जनपद के कुल 81 हजार 459 उपभोक्ताओं पर कुल एक अरब 32 करोड़ ...