सीवान, मई 27 -- हुसैनगंज,एक संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहुली टोला घिसनापुर में पिस्टल का भय दिखाकर बदमाशों ने लूटपाट व मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। इस संबंध में पीड़ित परिवार से सहुली निवासी सत्यदेव पंडित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आवेदन के माध्यम से उन्होंने बताया कि 22 मई को उनकी भतीजी की बारात आई थी। इस दौरान रात्रि को न्यौता में मिले पैसे को उनके चचेरे भाई और भतीजा द्वार पर बैठकर गिन रहे थे। इसी बीच सहुली टोला घिसनापुर के ही रहने वाले 9 नामजद समेत 3-4 अज्ञात युवक आए और 13 हजार रुपयों से भरा बैग छीनने लगे। विरोध करने पर दो युवक अपनी अपनी पिस्टल निकालकर उसके बट से उनके चचेरे भाई को मारकर घायल कर दिया। वहीं अन्य युवकों ने भतीजे को मारपीट कर घायल किया और रुपयों से भरा बैग छीनने में सफल रहे। शोर सुनकर जब सत्यदेव पंड...