उत्तरकाशी, सितम्बर 26 -- चिन्यालीसौड़ स्थित धरासू पावर हाउस का नाम बदलकर नेरी पावर हाउस रखने की मांग उठने लगी है। इस संबंध में चिन्यालीसौड़ की कनिष्ठ प्रमुख भानुप्रिया ने डीएम से मुलाकात कर मामले में कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा। डीएम को ज्ञापन देते हुए बताया गया कि चिन्यालीसौड़ स्थित धरासू पावर हाउस ग्राम सभा की परिधि में आता है। राजस्व अभिलेखों में भी नेरी गांव का नाम दर्ज है। सालों से नेरी गांव के ग्रामीणों की मांग है कि नेरी गांव के नाम से धरासू पावर हाउस को जाना जाए, ताकि ग्रामीणों द्वारा दी गई पैतृक भूमि को सार्थक स्वरूप दिया जा सके। उन्होंने डीएम से आग्रह किया कि इस संबंध में अतिशीघ्र उत्तराखंड जल विद्युत निगम को अग्रिम कार्यवाही को निर्देशित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...