गया, मार्च 5 -- बेलागंज के नेयामतपुर आश्रम और कमला पुस्तकालय के जमीन की मापी हुयी। बुधवार को अंचलाधिकारी गजानंद के निर्देश पर यह मापी कराया गया। आश्रम के जमीन के सीमांकन लंबित चल रहा था। वहीं पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने पिछले महीने आश्रम का दौरा किया था। उसके उपरान्त स्थानीय सीओ से विकास के योजनाओं को लेकर एनओसी की मांग की थी। इस दौरान संरक्षक सरोज सिंह, उपाध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, कोषाध्यक्ष सुमन कुमार सदस्य रविशंकर कुमार कुनाल किशोर, सरकारी अमीन आकाश कुमार सबिर कुमार, विनोद कुमार सहित बड़ी संख्या ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...