वाराणसी, दिसम्बर 23 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने सोमवार को भाजपा बूथ अध्यक्षों को नेम प्लेट वितरित की। लोको छित्तूपुर वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में वितरित की गई नेम प्लेट पर बूथ अध्यक्ष का मोबाइल नंबर, विधायक, महापौर और पार्षद का नाम भी दर्ज है। महापौर ने कहा कि इसका उद्देश्य यह है कि क्षेत्र के निवासी अपने बूथ स्तर के पदाधिकारी या जनप्रतिनिधियों की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकें और अपनी समस्याओं को सही मंच तक पहुंचा सकें। इसके अलावा महापौर अशोक कुमार तिवारी ने लहरतारा, लोको छित्तूपुर, सुसुवाही और करौंदी वार्ड में 1.73 करोड़ रुपये के दस विकास कार्यों का शिलान्यास किया। लहरतारा के मानिक नगर कॉलोनी में 31.30 लाख रुपये से इंटरलॉकिंग, सड़क निर्माण कराया जाएगा। सुसुवाही में 74 लाख रुपये से कामिनी विहार, लोक विहा...