गोड्डा, अक्टूबर 27 -- मेहरमा। रविवार को छठ व्रतियों द्वारा भक्ति भाव एवं नेम निष्ठा के साथ खरना का प्रसाद बनाया जा रहा है। निःशब्द रात्रि में जब चिड़ियों की चुनमुन भी नहीं सुनाई देगी , ऐसे सूई पटक सन्नाटा में वो प्रसाद ग्रहण करेंगी एवं तत्पश्चात अन्य लोगों को भी प्रसाद वितरित किया जाएगा। लोक आस्था एवं सूर्योपासना के इस पर्व में शुद्धता का विशेष ख्याल रखते हुए दूध, गुड़ की खीर एवं पूड़ी प्रसाद के रूप में बनाई जा रही है। इस दौरान उपस्थित धर्मभीरू महिलाओं द्वारा मैया छठी के गीत भी गाए जा रहे हैं। ज्ञात हो कि सोमवार को अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा तथा मंगलवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दान के साथ पर्व की समाप्ति हो जाएगी। इसके लिए निकटवर्ती जल स्रोतों, तालाबों आदि के घाटों की साफ सफाई का काम पूरा हो चुका है। परवैतिनों को घाट...