मोतिहारी, अगस्त 10 -- चिरैया, निज संवाददाता । विगत 23 जून को कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर पिलाने के बाद मारपीट कर नेमीलाल साह की हत्या करने के मामले में फरार अप्राथमिकी अभियुक्त को चिरैया पुलिस ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार महिला की पहचान मगुराहा ढंगर टोली निवासी भूनेश मांझी की पत्नी गीता देवी के रूप में हुई है। जिसकी गिरफ्तारी सिकरहना डीएसपी उदय शंकर प्रसाद के निर्देश पर हुई है। गिरफ्तार महिला के घर से बारा जयराम गांव निवासी जगत लाल साह के पुत्र नेमीलाल साह का शव बरामद हुआ था। मामले में पंचायत समिति सदस्य हरिओम बैठा सहित अन्य के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराया गया था। जिसमें पुराने भूमि विवाद को सुलझाने के लिए घर से बुलाकर ले जाने के बाद हत्या कर देने का आरोप लगाया गया था। तब से सभी आरोपी फरार चल रहे है ...