लखनऊ, अप्रैल 23 -- दोस्तों के घर नेपाल में घूमने गए सोफा कारीगर की मौत हो गई। मंगलवार को शव मदेयगंज स्थित घर पहुंचा। जिसके बाद परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। रूपपुर खदरा निवासी मोनू दोस्तों के साथ कुछ दिन पूर्व नेपाल गया था। जहां संदिग्ध हालत में मोनू की मौत हो गई। नेपाल पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव भारत भेजा था। मंगलवार को मोनू का शव खदरा स्थित घर पहुंचने पर परिवार वाले हंगामा करने लगे। इंस्पेक्टर मदेयगंज के मुताबिक नेपाल में मोनू की मौत हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...