सीतामढ़ी, फरवरी 13 -- सोनबरसा। कन्हौली पुलिस ने मंगलवार की देर रात ईटहरवा कोठी के समीप एक बाइक पर सवार एक तस्कर को दबोच लिया। जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। नेपाल की ओर से आ रहे तस्कर पुलिस गाड़ी देखते ही बाइक छोड़कर भागने लगा। इसमें पुलिस ने खदेड़कर एक तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई और दुसरा भागने में सफल रहा। पकड़े गए तस्कर की पहचान शिवहर जिला के पिपराढी थाना क्षेत्र के अम्बा कोठी गांव निवासी अजय राय के पुत्र रवि कुमार राय व भागे हुए तस्कर की पहचान सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी झपसी पासवान के पुत्र टुनटुन पासवान के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष सेन्टु कुमार ने बताया कि तस्कर की बाइक की तलाशी ली तो डिक्की व टंकी के अंदर से तीन सौ एमएल के 83 पीस नेपाली देसी सौंफी शराब बरामद हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...